{"vars":{"id": "127470:4976"}}

भाजपा आज घोषित कर सकती है उम्मीदवारों की पहली सूची, पीएम मोदी की उपस्थिति में कल देर रात तक चली चुनाव समिति की बैठक

 

RNE Network.

भारतीय जनता पार्टी ने बिहार चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम तय करने का काम आरम्भ कर दिया है। कल केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में हुई। 
इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई। चुनाव समिति ने कुछ सीटों के लिए नाम तय भी कर लिए है। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की पहली सूची आज आ सकती है। 

 

चुनाव समिति की बैठक में 100 सीटों के लिए उम्मीदवारों पर मंथन हुआ। इसमें पहले चरण की सीटों के लिए उम्मीदवार फाइनल कर लिए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रमुख मौजूदगी और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कोर कमेटी के सभी सदस्य शामिल थे। बैठक में सभी सीटों पर तीन तीन नामों पर चर्चा हुई। इसके बाद पहले चरण की सीटों के लिए मजबूत प्रत्याशी तय हुवे। यह पहली सूची आज जारी हो सकती है।