विधायकों का बढ़ा हुआ वेतन लेने से भाजपा विधायकों का इंकार, ओडिसा में विधायकों का वेतन तीन गुना बढ़ा है
Dec 29, 2025, 09:23 IST
RNE Network.
ओडिसा में कुछ समय पहले ही मांझी सरकार ने विधायकों के वेतन को तीन गुना बढ़ाने के चार विधेयकों को विधानसभा में पारित कराया था। यह विधेयक राज्यपाल के पास मंजूरी का इंतजार कर रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब भाजपा सरकार इन विधेयकों को वापस ले सकती है। दरअसल सरकार के इस फैसले के बाद पूरे राज्य में इसका विरोध हो रहा है। ऐसे में भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी को पत्र लिखकर इस फैसले पर पुनर्विचार के लिए कहा है।