{"vars":{"id": "127470:4976"}}

भाजपा अध्यक्ष राठौड़ बोले, गरबा में आधार से एंट्री हो, असामाजिक तत्त्वों को रोकने के लिए इस तरीके को उन्होंने सही बताया

 

RNE Network.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा है कि गरबा कार्यक्रमों में कुछ संगठनों की तरफ से असामाजिक तत्त्वों को रोकने के लिए आधार कार्ड से एंट्री देना जायज है। कल जोधपुर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यह बात कही। 

उन्होंने कहा कि गरबा कार्यक्रम में आधार कार्ड से एंट्री देना जरूरी है। हम तो इस पक्ष के हैं कि बहनों का गरबा अलग और पुरुषों का गरबा अलग हो। लेकिन कई बार अवांछनीय लोग गरबा में आ जाते है, जो इसमें भावनात्मक रूप से नहीं जुड़ते। ऐसे में उन्हें रोकने का प्रयास करना चाहिए।