भाजपा ने शुरू किया 'मिशन पश्चिम बंगाल', भाजपा राज्य में 13000 रैलियां चुनाव के लिए निकालेगी
RNE Network.
भाजपा आज से ' मिशन पश्चिम बंगाल ' आरम्भ कर रही है। बंगाल में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है और भाजपा ने बंगाल जीतने के लिए विशेष रणनीति बनाई है। बिहार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अब नजरें बंगाल पर टिकी हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 दिन पहले ही संसद भवन में पश्चिमी बंगाल से आने वाले सभी भाजपा सांसदों के साथ बैठक की थी। मोदी ने सांसदों को अभी से चुनाव के लिए जुट जाने को कहा था। केंद्र सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पार्टी जनता के बीच जाकर ममता सरकार की नाकामियों को भी उजागर करेगी।
पश्चिमी बंगाल में भाजपा आज से अपना चुनावी अभियान शुरू कर रही है। इस बार चुनाव को लेकर भाजपा बंगाल में कुल 13000 रैलियां निकालेगी। इन रैलियों में बंगाल के अलावा देश के अन्य हिस्सों के बड़े भाजपा नेता भी भाग लेंगे।