पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार आज शाम थम जायेगा, बिहार में पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवम्बर को होगा मतदान
 Nov 4, 2025, 09:44 IST
RNE Network.
बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवम्बर को मतदान होना है, जिसके लिए चुनाव प्रचार आज शाम को पूरी तरह थम जायेगा। भाजपा व कांग्रेस के बड़े नेताओं ने इस वजह से ही दो दिन से प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है। 
 
पहले चरण के मतदान से पहले नेताओं में जुबानी जंग भी तेज है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जहां महागठबन्धन के 3 नेताओं का नाम लिए बिना उन्हें गाँधीजी के 3 बंदर पप्पू, टप्पू और अप्पू बताकर नई व्याख्या कर दी है। वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम की भाषा पर सवाल उठाते हुए उन्हें ' झूठों का सरदार ' तक कह दिया है।