कांग्रेस नेता चिदम्बरम के खिलाफ मुकदमें पर रोक
Nov 21, 2024, 10:29 IST
RNE Network कांग्रेस नेता व पूर्व गृहमन्त्री पी चिदम्बरम को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ के एक मुकदमें में रोक लगाई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने एयरसेल - मैक्सिस सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता पी चिदम्बरम के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगा दी है। यह रोक चिदम्बरम की याचिका पर अगली सुनवाई तक रहेगी। इस मामले में चिदम्बरम के पुत्र कार्ति चिदम्बरम भी आरोपी है।