{"vars":{"id": "127470:4976"}}

उप चुनाव में भाजपा टिकट के नाम पर प्रधान से ठगी, अंता उप चुनाव से जुड़ा मामला, साइबर ठगों ने की ये ठगी

 

RNE Network.

राजनीति में भी अब ठगी करने का करतब साइबर ठगों ने कर दिखाया है। राजनीति में पार्टी का टिकट पाने की लालसा एक नहीं अनेक उम्मीदवारों में होती है, जब तक टिकट नहीं मिलता तब तक वे उम्मीदवार कुछ भी जतन करने को तैयार रहते है। 
 

ऐसा ही मामला अंता सीट पर होने वाले उप चुनाव  को लेकर सामने आया है। टिकट दिलवाने के नाम पर हुई इस ठगी का मामला भाजपा के टिकट से जुड़ा हुआ है। अंता विधानसभा उप चुनाव में भाजपा से टिकट दिलवाने के नाम पर साइबर ठगों ने बारां प्रधान मोरपाल सुमन से 38 हजार ठग लिए। 
 

सुमन को ठगों ने रविवार को दिल्ली से भाजपा कार्यालय से फोन करना बताया और टिकट फाइनल बताते हुए दस्तावेज तैयार करवाने के नाम पर रुपये अपने खाते में डलवा लिए।हालांकि इसमें से कुछ राशि बैंक खाते में होल्ड करा ली गयी है। इस संबंध में पुलिस को शिकायत की गई है।