{"vars":{"id": "127470:4976"}}

राहुल गांधी की पोस्ट रीट्वीट करना भारी पड़ा, महकमे में मचा हड़कंप, सिपाही को लाइन हाजिर किया

 

RNE Network.

डीडवाना - कुचामन पुलिस के आधिकारिक ' एक्स ' एकाउंट से एक सिपाही ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पोस्ट को रीट्वीट कर दिया। इस पोस्ट के पांच घन्टे तक वायरल होने पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने पर पोस्ट को डिलीट किया गया। इस मामले में अकाउंट को ऑपरेट करने वाले सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही 17 सीसी का नोटिस भी दिया है। 

एसपी कार्यालय में कार्यरत सिपाही नरेंद्र सिंह पर आरोप है कि उन्होंने कांग्रेस के सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी की पोस्ट को डीडवाना - कुचामन पुलिस के आधिकारिक एक्स अकाउंट से रिपोस्ट किया। इधर, एसपी कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि डीडवाना - कुचामन पुलिस इस पोस्ट का समर्थन नहीं करती।