सीएम भजनलाल शर्मा ने की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार, राजनीतिक नियुक्तियों की चर्चा चली, तीन महीनें में तीसरी मुलाकात
RNE Network.
राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। सार्वजनिक रूप से इसे दीपावली के बाद की शिष्टाचार भेंट बताया गया मगर मुलाकात के बाद से मंत्रिमंडल विस्तार व राजनीतिक नियुक्तियों की चर्चा तेज हो गयी है। इनको लेकर हलचल भी बढ़ गयी है।
राज्य की भजनलाल सरकार 15 दिसम्बर को अपने 2 साल पूरे कर रही है, जबकि वर्तमान में राज्य मंत्रिमंडल में केवल 24 सदस्य है। 6 मंत्रियों के पद लंबे अर्से से खाली है। इन पदों को भरने व कुछ पदों को भरे जाने की भी संभावना है।
राजनीतिक नियुक्तियां भी होगी:
ऐसा समझा जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद अब राज्य में राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा भी खुलेगा। राजेन्द्र राठौड़, सतीश पूनिया, रामलाल शर्मा, ज्योति मिर्धा आदि को नियुक्तियां मिलने की संभावना है।
तीन माह, तीन ही मुलाकात:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीन माह में यह तीसरी मुलाकात है। इससे पहले जुलाई व सितम्बर में भी सीएम ने पीएम से मुलाकात की थी।