दावेदार डी के शिवकुमार ने तमाम अटकलों पर विराम लगाया
Jul 2, 2025, 07:50 IST
RNE Network.
कर्नाटक में नेतृत्त्व परिवर्तन को लेकर काफी दिनों से चल रही अटकलों पर डिप्टी सीएम व कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने विराम लगा दिया है। डी के ने एक बयान में स्पष्ट किया कि राज्य में सीएम का कोई बदलाव नहीं हो रहा है।
उनका कहना था कि प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला विधायकों से किसी और मसले पर बात करने आये है। उन्होंने यह भी बताया कि नेतृत्त्व परिवर्तन की बात कहने वाले इकबाल हुसैन को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। लगता है अब कर्नाटक में एकबारगी नेतृत्त्व परिवर्तन को लेकर बात समाप्त हो गई है, क्योंकि डी के शिवकुमार को ही सीएम का अगला दावेदार बताया जा रहा था और उन्होंने ही स्थिति स्पष्ट की है।