{"vars":{"id": "127470:4976"}}

सीएम भजनलाल कल अंता में करेंगे रोड शो, डोटासरा ने देर रात तक बैठकें कर रणनीति बनाई

 

RNE, Election Desk.

राज्य विधानसभा की अंता सीट पर हो रहे उप चुनाव के लिए राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गयी है। मतदान से 6 दिन पूर्व भाजपा व कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं निर्दलीय नरेश मीणा भी दलीय प्रत्याशियों के बीच कड़ी दस्तक देकर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास कर रहे है।

चुनाव प्रचार से अब तक दूर रहे सीएम भजनलाल भी कल अंता में रोड शो कर भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के लिए वोट मांगेंगे। पूर्व सीएम राजे ने कल अंता में भाजपा के लिए वोट मांगे। उनके सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह तो पहले दिन से ही चुनाव प्रचार में लगे हुए है।
 

पार्टी के निर्देश पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा भी कल नेताओं की पूरी टीम के साथ अंता पहुंच गए। यहां की एक होटल में इन नेताओं ने डेरा डाला हुआ है। डोटासरा देर रात तक कल प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया व अन्य नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर बैठकें करते रहे। कांग्रेस के सभी स्टार प्रचारकों को भी अब यहीं डेरा डालने के लिए कहा गया है। 
 

अंता उप चुनाव में 9 नवम्बर शाम 5 बजे चुनाव प्रचार बंद होगा। भाजपा की तरफ से यहां दिवगज नेताओं की कमी रही है। सीएम भी पहली बार कल रोड शो कर रहे है। भाजपा की तरफ से प्रदेधाध्यक्ष मदन राठौड़ व पूर्व सीएम राजे एक एक बार प्रचार कर चुके है।