{"vars":{"id": "127470:4976"}}

सीएम आज लेंगे अतिवृष्टि से फसल खराबे पर बैठक, तीन दिवसीय दौरे पर भेजे मंत्रियों और सचिवों की बैठक लेंगे

 

RNE Network.

प्रदेश में भारी बारिश के चलते हुई अतिवृष्टि से फसल खराबे और नुकसान के आंकलन को लेकर तीन दिवसीय दौरे पर भेजे गए मंत्रियों व जिला प्रभारी सचिवों से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सोमवार शाम बैठक कर फीडबैक लेंगे।
 

सीएम ने शुक्रवार को सभी मंत्रियों और प्रभारी सचिवों को अपने प्रभार वाले जिलों में 5 से 7 सितम्बर क्षेत्र के दौरे पर रहने के लिए निर्देश दिए थे। तीन दिन क्षेत्र का दौरा करने के बाद नुकसान के आंकलन की रिपोर्ट बैठक में रखी जायेगी। समीक्षा में राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति, फसल नुकसान एवं मुआवजा प्रक्रिया, पशुहानि का आकलन , चारे व पशु चिकित्सीय सेवाओं की उपलब्धता पर चर्चा होगी।