कांग्रेस ने सचिन पायलट को केरल, बघेल को असम में लगाया, चुनावी राज्यों के लिए एआईसीसी ने वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाये
RNE Network.
इस साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। ये राज्य है असम, केरल, तमिलनाडु, पांडुचेरी व पश्चिम बंगाल। इन राज्यों की चुनावी तैयारी कांग्रेस ने अभी से आरम्भ कर दी है। चुनावी राज्यों के लिए 3 दिन पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्क्रीनिंग कमेटियां बनाई थी, अब इन राज्यों के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए है।
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम व कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट, के एल जॉर्ज, इमरान प्रतापगढ़ी और कन्हैया कुमार को केरल में लगाया गया है। भूपेश बघेल, डी के शिवकुमार व बंधु तिर्की को असम में जिम्मेवारी दी गयी है। मुकुल वासनिक, उत्तम कुमार रेड्डी व काजी निजामुदीन को तमिलनाडु व पांडुचेरी का काम दिया गया है।
सुदीप रॉय बर्मन, शकील अहमद खान व प्रकाश जोशी को पश्चिम बंगाल में वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है।