{"vars":{"id": "127470:4976"}}

कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक आज जयपुर में, निष्काषित नेताओं पर हुई कार्यवाई पर विचार होगा

 

RNE Network.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति की महत्त्वपूर्ण बैठक आज जयपुर में होगी। इस बैठक में पार्टी से निष्काषित नेताओं पर गहन विचार विमर्श होगा।
 

हाल ही में बांसवाड़ा के दिग्गज नेता महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने कांग्रेस में घर वापसी की घोषणा की थी। उनके साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गये अनेक नेता भी वापस पार्टी में लौटना चाहते है। पार्टी ने कई नेताओं के खिलाफ अनुशासन की कार्यवाई कर पार्टी से निकाला था, उनको भी वापस पार्टी में लेने पर इस बैठक में विचार होगा। 
 

अनेक नेताओं ने घर वापसी के लिए आवेदन किया हुआ है। उन पर भी विचार होना है। पार्टी पंचायत चुनाव से पहले अनेक नेताओं को घर वापसी कराएगी। उस पर अनुशासन समिति की बैठक में विचार होगा। समिति ही नेताओं की घर वापसी का प्रस्ताव पीसीसी को देगी।