सपा को कांग्रेस ने दिया झटका, मसूद ने कहा बैसाखी की जरूरत नहीं, 2024 में यूपी में वोट राहुल के नाम पर ही मिला था
Updated: Jul 23, 2025, 13:03 IST
| May 24, 2025, 03:57 PM |
धीरेंद्र आचार्य
RNE Network. कांग्रेस के लोकसभा सदस्य इमरान मसूद ने सपा को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि अब 80/ 17 का फार्मूला नहीं चलेगा। हमें यूपी में बैसाखी की जरूरत नहीं है।