यशपाल, नितिन बोले- कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाने वालों को बर्खास्त करो

 
यशपाल, नितिन बोले- कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाने वालों को बर्खास्त करो
  • लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण, दोषी पुलिसकर्मियों को तुरंत बर्खास्त करे, अन्यथा कांग्रेस सड़को पर करेगी उग्र प्रदर्शन - यशपाल गहलोत
  • भाजपा सरकार सत्य को लाठी गोली से डराकर दबाना चाहती है लेकिन कांग्रेसी डरते नहीं - नितिन वत्सस 
https://youtube.com/shorts/teEEI9WrHY0?si=InrsMHSifQ7OG2R9 RNE, BIKANER . बीकानेर में बढ़ते नशे और अमेरिका में भारतीयों पर हुए अपमान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के साथियों पर बीकानेर पुलिस का बर्बरता पूर्वक लाठिया बरसाना निंदनीय है लाठी चार्ज करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों को तुरंत बर्खास्त नहीं किया गया तो जिला कांग्रेस कमेटी पुलिस और जिला प्रशासन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की रहेगी। यह कहना है शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत का। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अवाम के हक की बात लगातार उठाती रही है उठाती रहेगी लेकिन जिस तरह भाजपा सरकार में प्रशासन अपनी गुंडागर्दी पर उतरा है जो कि लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास है जिसको किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा समय रहते जिला प्रशासन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करे अन्यथा परिणाम भुगताने को तैयार रहे आज हुए लाठी चार्ज पर जिला संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने कहा कि भाजपा सरकार सत्य को लाठी गोली के दम पर दबाना चाहती है लेकिन भूल जाती है कांग्रेस का हर एक सिपाही देश की आन बान शान और अस्मिता की लड़ाई को अंत तक लड़ना जानता है पुलिस प्रशासन की आज की कार्यवाही किसी भी स्तर पर सही नहीं ठहराई जा सकती और जिला पुलिस अधीक्षक ने दोषी पुलिसकर्मियों पर तुरंत कार्यवाही नहीं की तो आने वाले समय में कांग्रेस के सिपाही सड़को पर उतरेंगे और लाठी गोली का जवाब देने में पीछे नहीं हटेंगे आज के प्रदर्शन में हुए लाठी चार्ज की महासचिव रवि पुरोहित, राहुल जादूसंगत, मनोज किराडू, ने निंदा करते हुए दोषियों पर कार्यवाही की मांग की।