कांग्रेस विधायक अनिता जाटव ने पार्टी को जवाब भेजा, रंधावा व डोटासरा को मेल व व्हाट्सएप के जरिये जवाब
Dec 19, 2025, 12:40 IST
RNE Network.
विधायक निधि के कथित दुरुपयोग मामले से घिरी कांग्रेस विधायक अनिता जाटव ने पार्टी की तरफ से मिले नोटिस का जवाब भेज दिया है। एक समाचार पत्र के स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो सामने आया, जिसमें कथित भ्रस्टाचार की बात है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने विधायक अनिता को नोटिस देकर जवाब मांगा था। कांग्रेस विधायक अनिता जाटव ने मेल व व्हाट्सएप के जरिये नोटिस का जवाब रंधावा व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा को भेज दिया है।