{"vars":{"id": "127470:4976"}}

महाराष्ट्र में कांग्रेस बीएमसी चुनाव अकेले ही लड़ेगी, महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी गठबंधन टूटने के कगार पर

 

RNE Network.

पिछले लोकसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले महाराष्ट्र के विपक्षी दलों के गठबंधन महा विकास अघाड़ी को जबरदस्त सफलता मिली थी। मगर विधानसभा चुनाव में यह गठबंधन बुरी तरह से फ्लॉप हो गया। अब बीएमसी के चुनाव में यह टूटने की स्थिति में आ गया है।
 

महा विकास अघाड़ी जब बना तक उसमें कांग्रेस, शिव सेना उद्धव व एनसीपी शरद पंवार प्रमुख दल थे। अब बीएमसी चुनाव में सब अपना अपना राग गा रहे है। शरद पंवार की एनसीपी तो अब अलग रुख दिखा ही रही है। ईवीएम के मसले पर वह विपक्षी दलों के साथ नहीं है। वहीं उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे भाई अब नजदीक आ गए है। शिव सेना उद्धव व मनसे मिलकर बीएमसी चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके है। कांग्रेस सहयोगियों की तोहमत से परेशान पहले ही कह चुकी है कि गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव तक का है।
 

अब कांग्रेस ने बीएमसी चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा कर दी है। जिससे महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी गठबंधन टूटने के कगार पर आ गया है। कांग्रेस ने कल घोषणा कर दी कि वह 15 जनवरी को होने वाले बीएमसी चुनाव में अकेले मैदान में उतरेगी। पार्टी की बैठक में शामिल होने आए प्रभारी रमेश चेन्नीथला ने कहा कि हम बीएमसी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।