Bihar Election : 38 जिलों के 46 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू
RNE Patna-New Delhi.
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना 38 जिलों के 46 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा में जारी है, जहां 243 सीटों के लिए पड़े रिकॉर्ड 67% वोटों की गिनती हो रही है। ईवीएम–वीवीपैट त्रिस्तरीय सुरक्षा में रखे गए हैं और 18 हजार से अधिक एजेंट पूरी प्रक्रिया पर नजर रख रहे हैं।
बिहार में विधानसभा चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रही है। राज्य के 38 जिलों के 46 मतदान केंद्रों पर वोटों की गिनती हो रही है। शुरूआती रुझान दो घंटे में मिल जाने की आशा है। बिहार में 243 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए दो चरणों में इस महीने की 6 और 11 तारीख को मतदान हुआ था। इस बार 67 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। यह वर्ष 1951 के बाद से मतदान का सर्वोच्च आंकड़ा है। चुनाव परिणाम से 258 महिला उम्मीदवारों सहित 2,616 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा।
बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और मतदाता पुष्टि पर्चियां स्ट्रांग रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में सील रखी गईं। सभी मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
पुलिस महानिदेश विनय कुमार ने बताया कि केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों की 106 कंपनियां मतगणना केंद्रों पर तैनात हैं। इसके अलावा सहायक और जिला पुलिस बल की भी तैनाती कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई है। हमारे संवाददाता ने बताया कि उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त 18 हजार से अधिक मतगणना एजेंट वोटो की गिनती की पूरी प्रक्रिया पर नजर रख रहे हैं।