अंता उपचुनाव में सियासी संग्राम तेज, आज पूर्व सीएम गहलोत पहुंचेंगे, वसुंधरा दो दिन से सक्रिय, सीएम कल जा सकते है
RNE Network.
अंता विधानसभा उप चुनाव में मतदान की तिथि नजदीक आते देख अब भाजपा व कांग्रेस के राज्य के बड़े नेताओं ने अंता में डेरा डालना आरम्भ कर दिया है। सीएम भजनलाल रोड शो कर चुके है तो पूर्व डिप्टी सीएम व कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट भी एक दिन का अंता का तूफानी दौरा कर चुके है।
अंता में चुनाव प्रचार के लिए अब आज और कल शाम 5 बजे तक का समय शेष रहा है। इन दो दिनों में दोनों पार्टियों के नेता अंता में सक्रिय रहेंगे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ शुक्रवार देर रात अंता पहुंच गए और चुनाव की कमान हाथ में ले ली है। दोनों ही नेता अपनी पार्टियों के लिए रणनीति बनाने में जुटे हुए है।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे 3 दिन से अंता में ही चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली भी वहीं चुनाव प्रचार में सक्रिय है। सीएम भजनलाल कल अंता प्रचार के लिए पहुंच सकते है, वहीं पूर्व सीएम अशोक गहलोत आज अंता पहुंचेंगे।