सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, निर्वाचित उप राष्ट्रपति को पीएम, रक्षा मंत्री ने दी बधाई
Sep 10, 2025, 07:58 IST
RNE Network.
देश के 15 वें उप राष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन 12 सितम्बर को शपथ ले सकते है। राधाकृष्णन ने कल हुए चुनाव में जीत हासिल की थी। उन्होंने इंडिया गठबन्धन के उम्मीदवार पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी सुदर्शन रेड्डी को पराजित किया।
निर्वाचन पर बधाई:
उप राष्ट्रपति का चुनाव जीतने पर राधाकृष्णन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई दी। इन तीनों नेताओं ने उनका स्वागत भी किया।
वोटों का गणित:
- कुल मत ---- 781
- मत पड़े ----- 767
- सी पी राधाकृष्णन -- 452
- बी सुदर्शन रेड्डी --- 300
- मत खारिज -- 15
इन्होंने नहीं किया मतदान -- बीआरएस, बीजेडी, अकाली दल व 2 निर्दलीय सांसदों ने