{"vars":{"id": "127470:4976"}}

वाजपेयी के नाम पर नई दिल्ली स्टेशन का नाम करने की मांग, भाजपा सांसद खंडेलवाल ने रेल मंत्री को पत्र भी लिखा

 

RNE Network.

देश में पिछले एक दशक से नाम बदलने का बड़ा सिलसिला चल रहा है। कई जिलों, सड़कों, गांवों व रेलवे स्टेशनों के खूब नाम बदल दिए गए है। यह सिलसिला अब भी बदस्तूर जारी है। कुछ समय पहले ही असम व उत्तराखंड में कई स्थानों के नाम बदले गए थे। 
 

देश की राजधानी दिल्ली में निजामुदीन रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के बाद अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग उठी है। दिल्ली में कई सड़क मार्गों के नाम भी पहले बदले जा चुके है।
 

दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने का आग्रह किया है। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखकर कहा है कि यह स्टेशन राजधानी का मुख्य प्रवेश द्वार है। यह वाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।