देवनानी बोले, सदाचार कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार निर्णय, 3 विधायकों के खिलाफ विधायक निधि दुरुपयोग की शिकायत
Jan 5, 2026, 08:10 IST
RNE Network.
राज्य विधानसभा के 3 सदस्यों पर एक स्टिंग के जरिये लगे विधायक निधि के दुरुपयोग के कथित आरोप पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा, एक कांग्रेस व एक निर्दलीय विधायक पर यह आरोप लगे है।
देवनानी से भाजपा की तरफ से दिए जा रहे अलग अलग बयानों पर पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि भाजपा इस विषय में क्या बयान देती है, उस पर मुझे कुछ नहीं कहना। मुझे इन तीनों विधायकों के खिलाफ शिकायत मिली थी। मैंने ये मामला विधानसभा की सदाचार कमेटी को सौंप दिया है। उस कमेटी की रिपोर्ट आएगी तो उसे सदन में रखेंगे और उस पर निर्णय होगा।