{"vars":{"id": "127470:4976"}}

इस्तीफे के बाद पहली बार राष्ट्रपति भवन में दिखे धनकड़, नये उप राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आये

 

RNE Network.

आखिरकार डेढ़ महीनें बाद उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे चुके जगदीप धनकड़ कल नये उप राष्ट्रपति राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में नजर आए। यह शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुआ था।
 

धनकड़ ने 22 जुलाई को अचानक से उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। 9 सितम्बर को नए उप राष्ट्रपति का चुनाव 9 सितम्बर को हुआ।  कल पहला अवसर था जब धनकड़ सार्वजनिक रूप से नजर आये। समारोह में जब धनकड़ पहुंचे तो गृहमन्त्री अमित शाह से भेंट हुई, उन्होंने अभिवादन भी किया। 

उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई ने भी धनकड़ से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। जब राधाकृष्णन शपथ लेने पहुंचे तो धनकड़ ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। दोनों ने कुछ क्षण आपस में बात भी की। 
 

तीन पूर्व उप राष्ट्रपति एक साथ:
 

शपथ ग्रहण समारोह में देश के तीन पूर्व उप राष्ट्रपति एक साथ पास पास बैठे। पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, हामिद अंसारी व जगदीप धनकड़ पास पास बैठे थे।