{"vars":{"id": "127470:4976"}}

'ऑपरेशन सिंदूर' पर आज लोकसभा में चर्चा, सीजफायर की टाइमिंग और ट्रम्प के दावों पर विपक्ष रखेगा जोर

 

RNE Network.

संसद के मानसून सत्र में विपक्ष के हंगामे के एक सप्ताह बाद आज सदन सुचारू रूप से चलने के आसार है। पहला सप्ताह तो हंगामे और नारेबाजी की भेंट चढ़ गया था।
 

पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर आज से चर्चा आरम्भ होगी। आज लोकसभा व कल राज्यसभा में चर्चा होना तय हुआ है। दोनों सदनों में चर्चा का समय 16 - 16 घन्टे तय किया गया है। 
 

विपक्ष पहलगाम हमले के गुनहगारों के नहीं पकड़े जाने, ऑपरेशन सिंदूर को अचानक बंद करने और सीजफायर का श्रेय लेने के अमेरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के लगातार दावों को लेकर हमलावर रहा है। माना जा रहा है कि विपक्ष सदन में यह मुद्दे उठाएगा।