{"vars":{"id": "127470:4976"}}

काले कांच की गाड़ी पर डोटासरा का बालमुकुन्दाचार्य पर तंज, सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो खूब वायरल हो रहा

 

RNE Network.

राजनीति में भले ही बयानों को लेकर नेता एक - दूसरे पर आग उगलते दिखाई देते हों, मगर व्यक्तिगत जीवन में अलग अलग दलों के नेता भी एक दूसरे से चुहलबाजी करते नजर आते है। ऐसा ही चुहलबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
 

विधानसभा के बाहर पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा व भाजपा विधायक बालमुकुन्दाचार्य का आमना - सामना हुआ। भाजपा विधायक ने पेंट, स्वेटर, मफलर के काले रंग को देखकर डोटासरा से कहा कि आप वकील लग रहे हो। हाजिर जवाबी डोटासरा ने पलटकर कहा - आप काले कांच की गाड़ी में चल रहे हो। यह कानून का उल्लंघन है।
 

बालमुकुन्दाचार्य ने डोटासरा का मुस्कुरा के अभिवादन किया और कहा कि उनकी गाड़ी तो सर्विस पर गयी है। मैं तो किसी और की गाड़ी में आया हूं। इसके काले कांच है या नहीं, मालिक जाने। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।