{"vars":{"id": "127470:4976"}}

वाड्रा के खिलाफ ईडी की एक और चार्जशीट, धन शोधन से जुड़ा है मामला, वाड्रा की मुश्किलें बढ़ी

 

RNE Network.

प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने हथियारों के दलाल संजय भंडारी से जुड़े एक धन शोधन ( पीएमएलए ) मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कोर्ट में एक और चार्जशीट दाखिल की है।
 

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में यह चार्जशीट जुलाई में दर्ज किए गए बयान के बाद दायर की गई है। अधिकारियों के अनुसार अभियोजन पक्ष की शिकायत राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रही जांच के हिस्से के रूप में पेश की गई है।
इस मामले में ईडी ने जुलाई में भंडारी से जुड़े मामले में वाड्रा से दो दिन पूछताछ की थी और बयान दर्ज किया था। इससे पहले ईडी हरियाणा में जमीन सौदा मामले में वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दायर कर चुकी है।