कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री खाचरियावास के ठिकानों पर ईडी के छापे, गहलोत सरकार में मंत्री थे खाचरियावास, फायर ब्रांड नेता
Apr 15, 2025, 10:00 IST
RNE Network. राजस्थान में एक बार फिर ईडी की एंट्री हुई है। इस बार निशाने पर है गहलोत सरकार के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास। कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता अपने बयानों से सदा चर्चा में रहते हैं। बताया जा रहा कि 2016 के किसी मामले में उनकी भागीदारी मानते हुए ईडी ने प्रतापसिंह खाचरियावास के आवास व उनसे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की है। छापे की कार्यवाही अभी चल रही है।