{"vars":{"id": "127470:4976"}}

अंता में उप चुनाव की तैयारी निर्वाचन आयोग ने शुरू की, विधायक कंवरलाल को सजा के कारण सीट रिक्त हुई है

 

RNE Network.

केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने पहले निर्वाचित विधायक कंवरलाल को सजा के कारण खाली हुए बारां जिले के अंता विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।

आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से 30 सितम्बर तक मतदाता सूची को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया है। संभवतः बिहार में चुनाव के साथ ही अंता में विधानसभा उप चुनाव हो सकता है।

आयोग ने अंता सहित देश मे खाली चल रहे 5 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण ( एसएसआर ) करने के निर्देश दिए है। इसके अंतर्गत 28 अगस्त तक मतदान केंद्रों का पुनर्गठन कर दो सितम्बर तक मतदाता सूचियों का प्रकाशन करने को कहा है।