Delhi Election 2025: चुनाव आयोग करेगा प्रवेश वर्मा के खिलाफ जांच, आप ने की थी वर्मा के खिलाफ आयोग में शिकायत
Jan 10, 2025, 10:10 IST
RNE Network Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी की ओर से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ दी गयी चुनाव आयोग को शिकायत को चुनाव आयोग ने दिल्ली चुनाव आयुक्त के पास भेजा है। ये शिकायत कल उनको भेजी गई है। चुनाव आयोग ने दिल्ली चुनाव आयुक्त को आप की शिकायत की जांच करने, तथ्यों का पता लगाने और आदर्श आचार संहिता के अनुसार तत्काल उचित कार्यवाई करने को कहा है। कार्यवाई की रिपोर्ट आयोग को भेजी जाएगी। आप ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की थी। वोट डिलीट करने और जोड़ने की शिकायत भी आप ने की है। इसकी जांच के लिए भी चुनाव आयोग ने दिल्ली चुनाव आयुक्त को कहा है।