{"vars":{"id": "127470:4976"}}

पूर्व पीएम एच डी देवगौड़ा की तबीयत बिगड़ी, मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया, हालत स्थिर बताई जा रही है

 

RNE Network.

पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा को तबीयत बिगड़ने के बाद कल मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल ने बुलेटिन जारी करके बताया कि पूर्व पीएम देवगौड़ा को संक्रमण के कारण ओल्ड एयरपोर्ट रोड स्थित मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 

जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी मौजूदा हालत स्थिर है और विशेषज्ञों की टीम उनकी निगरानी कर रही है। फिलहाल उनकी हालत में सुधार है। बताया जा रहा है कि पूर्व पीएम को बुखार था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉ सुदर्शन बल्लाल के नेतृत्त्व में उनका इलाज चल रहा है।