पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बेटे अभिजीत वापस कांग्रेस में लौटे, 4 साल बाद उन्होंने की है घर वापसी, टीएमसी से विलग हुए
Feb 13, 2025, 09:37 IST
RNE Network पश्चिमी बंगाल में जहां एक तरफ कांग्रेस को टीएमसी ने यह कहकर झटका दिया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में वो कांग्रेस से कोई समझौता नहीं करेगी, वहीं इस निर्णय के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता अभिजीत की घर वापसी की राहत की खबर भी आई है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी की घर वापसी हो गई है। उन्होंने 4 साल तृणमूल में बिताने के बाद कांग्रेस में वापसी की है। पश्चिम बंगाल कांग्रेस मुख्यालय बिधान भवन में अभिजीत कांग्रेस में शामिल हुए। वे 2021 में विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में चले गए थे।