फडणवीस के अजब बोल, राहुल के दिमाग की चिप चोरी हुई, चुनाव आयोग पर हमलावर हुए राहुल पर कसा तंज, भाजपा भी विरोध में
RNE Network.
वोटों की चोरी, वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़ा सहित कई तरह के आरोप लगाकर चुनाव आयोग पर हमलावर हुए राहुल गांधी पर अब भाजपा के नेताओं ने आरोपों की झड़ी लगा दी है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी इस मामले में अजीब बयान सामने आया है। सीएम फडणवीस ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा है कि राहुल गांधी के दिमाग की चिप चोरी हो गई है और उनकी हार्ड डिस्क करप्ट हो गई है। उन्होंने कहा है कि राहुल को खुद भी पता है कि भविष्य में भी वह हारने वाले है।
फडणवीस ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी देश की संवैधानिक संस्थाओं की छवि को धूमिल कर रहे है। उन्होंने कहा कि मैं इस बयान की निंदा करता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि जनता उन्हें आने वाले चुनावों में सबक सिखाएगी। वहीं भाजपा ने अपने बयान में कहा है कि राहुल का चुनाव फर्जीवाड़े का आरोप सुनियोजित धोखा, लोकतंत्र के खिलाफ बड़ी साजिश है।