मोदी ला सकते हैं चकित करने वाला नाम, 21 को नामांकन दाखिल होगा, सभी एनडीए शासित राज्यों के मुखिया आयेंगे
RNE Network.
सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन की तरफ से उपराष्ट्रपति पद का कौन उम्मीदवार होगा, उस पर से आज शाम 6 बजे पर्दा उठ जाएगा। आज शाम 6 बजे दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक होगी जिसमें उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगेगी।
एनडीए गठबंधन ने उम्मीदवार तय करने का जिम्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा पर छोड़ा था। भाजपा संसदीय बोर्ड की आज शाम होने वाली बैठक में मोदी व नड्डा उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का परिचय कराएंगे। इस बैठक में मोदी, नड्डा के अलावा गृहमन्त्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे।
बैठक में एनडीए उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगेगी। उम्मीदवार 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे, ये नामांकन की अंतिम तारीख है। नामांकन के समय एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे। निर्वाचन आयोग ने 9 सितम्बर को चुनाव के लिए वोटिंग तय की है।
मोदी लायेंगे चकित करने वाला नाम:
देश के दूसरे सबसे बड़े पद उपराष्ट्रपति के लिए पीएम मोदी चकित करने वाला नाम लाएंगे, यह सभी को उम्मीद है। उस उम्मीदवार के बारे में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में ही पता चलेगा।
सर्वसम्मति के भी प्रयास:
केंद्र सरकार ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व अन्य भाजपा नेताओं को सर्वसम्मति बनाने के काम पर लगाया है। मगर सर्वसम्मति बनती नजर नहीं आ रही। हालांकि एनडीए उम्मीदवार के जितने में भी संदेह नहीं।
विपक्ष कल से होगा सक्रिय:
विपक्षी इंडिया गठबन्धन कल उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए चर्चा करेगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने घटक दलों की बैठक बुलाई है। खड़गे अलग से लगभग सभी विपक्षी नेताओं से चर्चा कर चुके है।