शिव सेना चुनाव चिन्ह विवाद पर सुनवाई 12 नवम्बर को, महाराष्ट्र में निकाय चुनाव से पहले आ जायेगा फैसला
RNE Network.
महाराष्ट्र की पार्टी शिव सेना के चुनाव चिन्ह को लेकर चल रहै विवाद पर कोर्ट 12 नवम्बर की सुनवाई में फैसला दे सकता है। सुप्रीम कोर्ट में चुनाव चिन्ह का मामला चल रहा है। जिसको लेकर उद्धव ठाकरे ने याचिका दायर कर रखी है।
महाराष्ट्र में शिव सेना के दो फाड़ हो गए थे। शिव सेना के एकनाथ शिंदे ने पार्टी से अलग होकर दल बना लिया और उसे ही असली शिव सेना बताया। उनके पास विधायक भी ज्यादा थे। वहीं दूसरा गुट उद्धव ठाकरे के पास रह गया। तब से असली शिव सेना और चुनाव चिन्ह को लेकर उद्धव ठाकरे व एकनाथ शिंदे के बीच विवाद है।
उद्धव गुट की याचिका पर 12 नवम्बर को सुनवाई तय हुई है। महाराष्ट्र में होने वाले निकाय चुनाव से पहले चुनाव चिन्ह पर फैसला आने की संभावना है। 14 जुलाई को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि यह मुद्दा लंबे समय से लंबित है और अनिश्चितता को जारी नहीं रहने दिया जा सकता। इस कारण माना जा रहा है कि 12 नवम्बर को इस पर फैसला हो सकता है।