{"vars":{"id": "127470:4976"}}

प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ड वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय ने की पूछताछ, हथियार एजेंट संजय भंडारी से जुड़े धन शोधन मामले में हुई पूछताछ

 

RNE Network.

कांग्रेस महासचिव व वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने धन शोधन के एक मामले में पूछताछ की है। वाड्रा को इस मामले में पूछताछ के लिए पहले भी समन भेजा गया था मगर वे विदेश मे थे, इस कारण पूछताछ नहीं हो सकी थी।
 

प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने सोमवार को व्यवसायी व सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को बुलाकर उनसे ब्रिटेन स्थित हथियार एजेंट संजय भंडारी से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ की। ये पूछताछ 6 घन्टे तक चली। वाड्रा को एजेंसी ने पिछले महीने गवाही देने के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने विदेश यात्रा के कारण समन स्थगित करने का अनुरोध किया था।