{"vars":{"id": "127470:4976"}}

राधामोहन बोले, अंता झन्नाटेदार तमाचा है, भाजपा प्रदेश प्रभारी का अजीब बयान, हम चाहते तो चुनाव जेब में होता

 

RNE Network.

अंता विधानसभा उप चुनाव में भाजपा की शिकस्त के बाद प्रदेश की राजनीति में बयानबाजी तेज हो गयी है। कांग्रेस इस चुनाव परिणाम को भाजपा सरकार के 2 साल के कामकाज का मूल्यांकन बता रही है तो भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास विपक्ष पर हमलावर हो गए है।
 

भाजपा प्रदेश कार्यालय में कल मीडिया से बात करते हुए कहा कि अंता उप चुनाव परिणाम कांग्रेस के उन तमाम आरोपों पर बड़ा झन्नाटेदार तमाचा है , जिसमें वह भाजपा और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाते रहते है। उन्होंने कहा कि यदि हम चुनाव को नियंत्रित करना चाहते तो चुनाव हमारी जेब में होता।
 

कांग्रेस जिंदा रहे, इसलिए जिताते है:
 

भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कहा कि हम बहुत चुनाव जीतते है, एक - आध चुनाव कभी कभी उनको जिताते रहेंगे तो वे भी जिंदा रहेंगे। उनका कहना था कि उप चुनाव में मेरा कोई काम नहीं था। 
 

बेनीवाल ने इसी से स्पष्टीकरण मांगा:
 

उधर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने अग्रवाल के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि इस बयान के माध्यम से अग्रवाल ने निर्वाचन आयोग को अप्रत्यक्ष रूप से अपनी पार्टी के अधीन बताने का प्रयास किया है। हनुमान ने निर्वाचन आयोग व राज्य निर्वाचन विभाग से स्पष्टीकरण जारी करने की मांग की है।