बीएमसी चुनाव में नए सियासी समीकरण, गठबंधनों को लेकर काफी उलट पलट हो रहा, राजनीतिक समीकरण बदल रहे
RNE Network.
मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ( बीएमसी ) चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में पहले के गठबंधन टूट रहे है और नए समीकरण बनते जा रहे है। महाराष्ट्र की राजनीति पर बीएमसी चुनाव के परिणाम का व्यापक असर पड़ता है। इस कारण ही सभी दलों ने अपनी पूरी शक्ति झोंक दी है।
महाविकास अघाड़ी गठबन्धन पूरी तरह से बिखर गया है और कांग्रेस अब अकेले ही इस चुनाव में उतर रही है। कांग्रेस को इस चुनाव में प्रकाश आंबेडकर की पार्टी का समर्थन मिल रहा है। उसके साथ कांग्रेस का सीट समझौता भी हो गया है।
बीएमसी चुनाव से पहले कांग्रेस और प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी ( वीबीए ) ने गठबन्धन कर लिया है। रविवार को सीट शेयरिंग समझौते की घोषणा की गई। 227 सीटों में से कांग्रेस 165 और वीबीए 62 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
वहीं बीएमसी चुनाव में उद्धव ठाकरे की शिव सेना और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नव निर्माण सेना मिलकर चुनाव लड़ रहे है। इन चुनावों को लेकर शरद पंवार व भतीजे अजीत पंवार भी गठबन्धन की तैयारी कर रहे है।