{"vars":{"id": "127470:4976"}}

निकाय चुनाव में अब चाचा - भतीजा एक साथ आये, पहले ठाकरे भाई उद्धव व राज साथ साथ आये थे

 

RNE Network.

महाराष्ट्र के निकाय चुनावों में बहुत बड़े उलटफेर हो रहे है। इस राज्य में लोकसभा व विधानसभा के चुनाव दो गठबंधनों, महायुति व महा विकास अघाड़ी , ने आमने सामने लड़ा था। मगर अब निकाय चुनावों में समीकरण बदल रहे है।

पुणे - पिंपरी चिंचवाड़ के चुनाव अब तक विरोधी रहे चाचा शरद पंवार व भतीजे अजीत पंवार साथ आ गए है। जबकि भतीजे ने चाचा की एनसीपी तोड़कर अपनी एनसीपी बनाई और भाजपा के साथ सरकार में जा मिले।
 

कल भतीजे व महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पंवार व शरद पंवार की सुपुत्री व सांसद सुप्रिया सुले ने साथ साथ मंच साझा किया। पुणे व पिंपरी चिंचवाड़ के लिए साझा चुनाव घोषणा पत्र जारी किया। इससे पहले शिव सेना उद्धव के उद्धव ठाकरे व मनसे के राज ठाकरे, भाई - भाई, साथ हुए थे। साझा घोषणा पत्र जारी किया था।