राष्ट्रपति-पीएम-शाह की मुलाकात से अटकलें तेज, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आवास पर इंडिया ब्लॉक की बैठक 7 को
RNE Network.
दिल्ली में इस समय केंद्र की राजनीति में जबरदस्त हलचल है। सत्ता व विपक्ष दोनों ही अपने अपने स्तर पर सक्रिय है। संसद में ऑपरेशन सिंदुर पर तो चर्चा हुई, मगर उसके अलावा पूरा कामकाज ठप्प पड़ा है।
कल महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की। उसके बाद गृहमन्त्री अमित शाह भी उनसे मिलने पहुंचे। इन दोनों की मुलाकात से लगता है कि कुछ घटित होने वाला है। संसद में विपक्ष एसाईआर व चुनाव आयोग के मुद्दे पर लगातार केंद्र सरकार पर हावी है। उपराष्ट्रपति का चुनाव होना है और मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा भी चल रही है।
वही 7 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आवास पर इंडिया गठबन्धन की बैठक भी बुलाई गई है। जिसमे एसआईआर मुद्दे पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। चुनाव आयोग को लेकर राहुल गांधी बम फोड़ने की बात भी कह चुके है।