{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Parliament : कांग्रेस उपनेता पर बरसे जगदंबिका पाल, बोले-सदस्यों को उकसाते हो

शोर-शराबे के बीच नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस, एंटी डोपिंग बिल पास, सदन 17 तक स्थगित
 

RNE New Delhi. 

कई दिन बाद आखिरकार शोर-शराबे और हंगामे के बावजूद संसद में विधायी कार्य हुए। भारी शोर-शराबे के बावजूद नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल और नेशनल एंटी डोपिंग बिल पास किये गये। इसके साथ ही 05 दिन के लिये 17 अगस्त के तक के लिए सदन स्थगित हो गया। अब 18 अगस्त को सदन की कार्रवाई फिर से शुरू होगी। चेयर पर मौजूद जगदंबिका पाल ने कांग्रेस के उपनेता का इंगित कर आरोप लगाया कि वे सांसदों को उकसा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने सदन की कार्रवाई 18 अगस्त सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी।

गौरतलब है कि सदन का मानसून सत्र 21 जुलाई को आहूत हुआ था। इसे बाद से लगातार अब तक बिहार मंे एसआईआर को लेकर हंगामा हो रहा है। मानसून सत्र 21 अगस्त तक यानी 32 दिन तक चलेगा। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए संसद के दोनों सदन 12 अगस्त से 17 अगस्त तक स्थगित रहेंगे। इसके बाद 18 अगस्त को सत्र फिर से शुरू होगा।