Jaipur : काफिले की कार पलटने से घायल पुलिसकर्मियों को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे सीएम भजनलाल
Dec 11, 2024, 16:04 IST
RNE Network, Jaipur. राजस्थान के जयपुर से हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि सीएम भजनलाल के काफिले की एक कार पलट गई है। इस हादसे में तीन पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। सीएम भजनलाल खुद अपनी गाड़ी से उतरकर घायल पुलिसकर्मियों के साथ हॉस्पिटल पहुंचे हैं। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक सीएम लघु उद्योग भारती द्वारा सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। इसी दौरान अक्षयपात्र चौराहे पर हादसा हो गया। हादसे के बाद सीएम भजनलाल शर्मा गाड़ी से उतरे और घायल पुलिसकर्मियों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां से उनको जीवन रेखा अस्पताल रेफर कर दिया गया। तीनों पुलिसकर्मियों का जीवन रेखा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।