{"vars":{"id": "127470:4976"}}

टीएमसी में बड़ा फेरबदल: ममता की नाराज़गी के बाद कल्याण बनर्जी का इस्तीफा, अभिषेक बने लोकसभा नेता

 

RNE Network.

तृणमूल कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसी वजह से कल टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अपने सांसदों की वर्चुअल बैठक ली और उसमें कई बातें साफ साफ कही। उसके बाद टीएमसी संसदीय दल में भी बड़े बदलाव देखने को मिले है। इससे टीएमसी की आंतरिक कलह खुलकर सामने आ गई है।
 

सांसदों की वर्चुअल बैठक में सुप्रीमो ममता बनर्जी ने लोकसभा में पार्टी सांसदों में समन्वय की कमी पर नाराजगी जाहिर की। इस बैठक के बाद सांसद कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया। सांसद महुआ मोइत्रा व कल्याण बनर्जी के बीच टकराहट जग जाहिर है। बनर्जी ने कहा कि सांसदों में समन्वय की कमी के लिए उन्हें गलत दोषी ठहराया जा रहा है। जबकि संसद में कुछ सांसद बमुश्किल ही आते है। उसके बाद कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक पद को छोड़ दिया।
 

अभिषेक बनर्जी नेता बने:
 

तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा में अभिषेक बनर्जी को सुदीप बंदोपाध्याय की जगह अपना नेता नियुक्त किया है। सुदीप अस्वस्थ है, इस कारण यह जिम्मेवारी अभिषेक को दी गई है।