केजरीवाल ने बिहार में उतारे अपने 40 नेता, स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, 99 उम्मीदवार भी तय हुए
Oct 22, 2025, 09:13 IST
RNE Network.
दिल्ली, पंजाब व गुजरात के बाद अब आम आदमी पार्टी ने बिहार चुनाव में भी अपने को उतार दिया है। बिहार विधानसभा चुनाव आप अपने बूते पर लड़ रही है और उसका कहना है कि सभी 243 सीटों पर पार्टी का अपना स्वतंत्र निर्णय व दखल रहेगा। पार्टी अपने 99 अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
बिहार के लिए आम आदमी पार्टी की जो 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी हुई है उसमें अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी, मनीष सिसोदिया, सुरेंद्र पाठक, गोपाल राय, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन, सौरव भारद्वाज आदि भी शामिल है।