{"vars":{"id": "127470:4976"}}

लालू दिल्ली में, आज कांग्रेस नेताओं के साथ सीटों पर चर्चा, सीटों के बंटवारे में अभी लगेगा 2 - 3 दिन का समय

 

RNE Network.

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आज दिल्ली में ही है। इन नेताओं की आज कांग्रेस के नेताओं के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक है, जिसमें बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर बात होगी।

सीट बंटवारे पर आरजेडी व कांग्रेस में बातचीत जारी है। आज की बैठक में कुछ नतीजे की उम्मीद की जा रही है। अगले कुछ दिनों में सीट बंटवारे की घोषणा महागठबन्धन कर सकता है। इस सप्ताह इस गठबन्धन के उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी हो सकती है।

सीट बंटवारे में देरी पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि हमें गठबन्धन में कुछ नए सहयोगियों को शामिल करना है और सीट बंटवारे में उनको समायोजित करना होगा।