लालू यादव को नहीं मिली कोर्ट से राहत, जारी रहेगा उन पर मुकदमा, नोकरी घोटाले केस में कोर्ट ने कहा, मुकदमा बंद नहीं होगा
Jul 19, 2025, 08:33 IST
RNE Network.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम नहीं हुई है। कोर्ट ने उनकी एक याचिका को खारिज करते हुए कहा है कि उन पर मुकदमा बंद नहीं होगा, जारी रहेगा।
सुप्रीम कोर्ट ने जमीन के बदले नोकरी मामले में पूर्व सीएम व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ल खिलाफ निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक से इंकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि नोकरी के बदले जमीन का ये मुकदमा जारी रहेगा। हालांकि उन्हें पेशी से छूट मिल गई है।