लालू यादव अधिकृत रूप से फिर आरजेडी के अध्यक्ष बने, लगातार 13 वीं बार वे राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष बने है
Jul 6, 2025, 08:08 IST
RNE Network.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से अधिकृत रुप से राष्ट्रीय जनता दल ( आरजेडी ) के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए है। लालू यादव लगातार 13 वीं बार राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष बने है।
हालांकि कोई प्रतिद्वंदी नहीं होने के कारण 24 जून को ही नामांकन वापसी के दिन ही उनका चुना जाना तय हो गया था। कल पटना के बापू सभागार में हुई राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भी उनके नाम पर मुहर लग गयी।
लालू यादव ने अध्यक्ष के रूप में राष्ट्रीय परिषद को कहा कि आने वाला समय हमारे लिए राजनीतिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है। विधानसभा चुनाव हमें एकजुट होकर लड़ना है। उन्होंने सर्वे के आधार पर टिकट देने का भी सुझाव दिया।