{"vars":{"id": "127470:4976"}}

अमृतसर से ही लौटे कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल, पीएमओ से फोन आते ही दौरा छोड़ लौटे दिल्ली

 

RNE Network.

देश के कानून मंत्री व बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल को गुरुवार की रात को अमृतसर एयरपोर्ट से वापस तुरंत दिल्ली लौटना पड़ा।
 

मेघवाल गुरुवार रात 12 बजे उस स्थान पर नमन करना चाहते थे, जहां से उनके संसदीय क्षेत्र बीकानेर के महाराजा गंगासिंह ने गंगनहर का कार्य शुरू किया था। बताया जा रहा है कि मेघवाल गुरुवार शाम को फिरोजपुर के हुसैनीवाला जाने के लिए जैसे ही अमृतसर पहुंचे वैसे ही उन्हें पीएमओ से रशियन डेलिगेशन से मीटिंग में सम्मिलित होने का फोन आ गया। जिसके बाद वे एयरपोर्ट से दो घन्टे बाद दिल्ली लौट गए।