{"vars":{"id": "127470:4976"}}

कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल 3 दिन की सिंगापुर यात्रा पर, देर रात दिल्ली से मेघवाल सिंगापुर के लिए रवाना हुए

 

RNE Network.

देश के कानून मंत्री और बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल आज से तीन दिन की सिंगापुर यात्रा पर रहेंगे। कानून मंत्री मेघवाल मंगलवार रात दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से सिंगापुर के लिए रवाना हो गए। वे 27 से 29 तक सिंगापुर में रहेंगे और कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
 

कानून मंत्री व बीकानेर सांसद मेघवाल इससे पहले कल जयपुर में थे और सीएम के साथ कई बैठकों में भागीदारी की। वे सिंगापुर में एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के अलावा कई बैठकों में भागीदारी करेंगे। भारतीयों से मिलेंगे। उनसे कई योजनाओं पर चर्चा करेंगे।