{"vars":{"id": "127470:4976"}}

कानून मंत्री मेघवाल मैड्रिड में प्रवासी राजस्थानियों से मिले, प्रवासी राजस्थानियों के प्रयासों की मेघवाल ने सराहना की

 

RNE Network.

देश के कानून मंत्री और बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल इन दिनों स्पेन की सरकारी यात्रा पर है। अपनी यात्रा के दौरान कानून मंत्री ने स्पेन में भारतीय आध्यात्मिक, योग केंद्रों को भी देखा अपितु प्रवासी राजस्थानियों से भी मिले।
 

मैड्रिड ( स्पेन ) प्रवास के दौरान कानून मंत्री मेघवाल ने प्रवासी राजस्थानी समुदाय के सदस्यों से भेंट की एवं राजस्थान की गौरवशाली संस्कृति, परंपरा एवं प्रवासी समाज के अमूल्य योगदान पर पर उनसे विस्तृत संवाद किया। कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का कहना था कि प्रवासी राजस्थानी समुदाय अपनी मेहनत, ईमानदारी, नवाचार और सांस्कृतिक मूल्यों से विश्वभर में भारत की समृद्ध परंपरा, एकता और गौरव का अद्भुत प्रतीक बना हुआ है।